37 वें राष्ट्रीय खेल ,गोवा के लिए वुशु प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
RANCHI: राँची-खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से एवं झारखंड वुशु एसोसिएशन के द्वारा आज अपराह्न से वुशु का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेगा सपोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा ।
इसके बाद वुशु टीम 28 तारीख को गोवा के लिए रवाना होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव सह मुख्य कोच शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि नेशनल गेम्स के लिए सानसाउ एवम ताऊलू दोनों ही प्रतिस्पर्धा में हमारे कुल 15 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।
वुशु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत हुआ उदघाटन
आज से प्रारंभ हुए वुशु प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन राजकिशोर खाखा ,उपनिदेशक खेल के द्वारा किया गया।
इस अबसर पर इनके साथ विकास पाठक,अभिषेक आनंद सहित झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
37 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए सेपक टकरा प्रशिक्षण 4 से
37 वें राष्ट्रीय खेलो के लिए खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित सेपक टकरा के प्रशिक्षण शिविर में
भाग लेने के लिए खिलाड़ी आज मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुँच गए।
प्रशिक्षण शिविर 4 अक्तूबर प्रातः से प्रारंभ होगा और 23 अक्टूबर तक चलेगा।