सचिन तेंदुलकर ने बताई इंग्लैंड की हार की असली वजह, अफगानिस्तान की जीत से गदगद हुआ दिल

0

नई दिल्‍ली  । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड (England)को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानी टीम की इस धमाकेदार (explosive)जीत के बाद सोशल मीडिया (social media)पर बधाईयों का तांता (influx)लगा हुआ है। इस बीच ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अफगानिस्तान को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। मास्टर ब्लास्टर अफगानिस्तान की इस जीत से काफी खुश नजर आए, साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की हार की असली वजह भी बताई। बता दें, गत चैंपियन इंग्लैंड की यह वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैचों में दूसरी हार है, वहीं अफगानिस्तान की यह वर्ल्ड कप के इतिहास में मात्र दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था।

 

सचिन तेंदुलकर ने इस शानदार मुकाबले के बाद अफगानिस्तान की टीम को जीत की बधाई दी, वहीं इंग्लैंड के लिए इसे बुरा दिन बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अफगानी स्पिनरों को हाथ से पढ़ने में नाकामयाब रहे जो उनकी हार की मुख्य वजह बनी। बता दें, अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 तो मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए।

सचिन तेंदुलकर ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा ‘रहमानुल्लाह गुरबाज की सॉलिय पारी की अगुवाई में अफगानिस्तान का शानदार ऑलराउंड प्रयास, इंग्लैंड के लिए बुरा दिन। क्वालिटी स्पिनर्स के खिलाफ आपको उनके हाथों से गेंद को पढ़ना होता है जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल हुए। वह उन्हें पिच से पढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जो मेरे हिसाब से उनकी हार की वजह बना। मैदान पर उनकी ऊर्जा बहुत पसंद आई। बहुत बढ़िया खेले अफगानिस्तान।’

 

बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इकराम अलीखिल (58) के अर्धशतकों की मदद से 284 रन बोर्ड पर लगाए। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर से एक गेंद पहले सिमट गई। इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

 

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम शुरुआत से ही पिछड़ती नजर आई। 3 के स्कोर पर टीम को पहला झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा वहीं पहले पावरप्ले में टीम ने जो रूट का भी विकेट सस्ते में खोया। इंग्लैंड इन शुरुआती झटकों से उबर पाती इससे पहले अफगानिस्तान ने अपने स्पिनर्स का जाल बुनना शुरू कर दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 69 रनों से जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *