विराट कोहली नंबर-3 पर 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

0

चेन्नई (Chennai)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup-2023) के 5वें मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 200 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट (defeated 6 wickets) से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली के इस मैच में 38 रन बनाते ही नंबर-3 पर उनके 11,000 रन पूरे हुए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

वनडे में नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए 12,662 रन बनाए हैं। इसी तरह इस नंबर पर तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (9,747) हैं। एक बल्लेबाजी क्रम पर सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नाम है। उन्होंने नंबर-2 पर 13,685 रन बनाए थे।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वनडे करियर का 67वां अर्धशतक लगाया। यह विश्व कप में उनका 7वां अर्धशतक है। वह 282 वनडे की 270 पारियों में करीब 58 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से 13,133* रन बना चुके हैं। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। विराट ने 111 टेस्ट में 8,676 और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,008 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *