वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर केविन पीटरसन ने कहा की भारत का दुर्भाग्य था कि….

0

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल (world cup final)में ऑस्ट्रेलिया (Australia)की मजबूत टीम से सामना होने के कारण भारतीय टीम (Indian team)काफी दबाव में थी, जिससे वह आखिर में यह मुकाबला हार गई। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए आये पीटरसन ने कहा,’दुर्भाग्य से जब आप ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हैं, जैसा कि मैंने अपने करियर में कई बार किया है, तो काम आसान नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिद्वंदी है तथा उनके पास फाइनल मे पासा पलटने और अपने अनुकूल परिणाम हासिल करने की क्षमता है।’

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर आउट हो गई तथा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बना।

उन्होंने कहा,’ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी होते हैं और यह भारत का दुर्भाग्य था कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फील्डिंग और शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो 230 या 240 का लक्ष्य पर्याप्त नहीं था।’

पीटरसन ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को खौफनाक करार दिया और कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंचेगी। उन्होंने कहा, ‘भारत जब टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेल रहा था तो मैंने कहा था कि यह दोनों टीम फाइनल में पहुंचेंगी। इंग्लैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *