लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला

0

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आज 12 अक्‍टूबर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम के जहां पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 102 रन से जीतकर हौसले बुलंद हैं। वहीं, भारत के हाथों पहला मैच 6 विकेट से गंवाने वाली ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है। ऐसे में दोनों ही टीम आज का मुकाबला जीतने के लिए अपनी मजबूत प्‍लेइंग 11 के साथ उतरेंगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है?

इकाना लखनऊ की पिच स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं। कप्‍तान तेंबा बावुमा अंतिम एकादश में तबरेज शम्सी को शामिल कर सकते हैं। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया कप्‍तान पैट कमिंस कैमरून ग्रीन की जगह मार्कस स्टोयनिस को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्‍पा और जोश हेज़लवुड।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज़ शम्सी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *