भारती शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत – aajkhabar.in

0

सेंसेक्स 150 अंक से अ‎धिक, निफ्टी 19,850 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से भारती शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 150 अंक ऊपर चढ़कर 66,189 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी भी 50 से अधिक अंकों के उछाल के साथ 19,860 के करीब कारोबार कर रहा था। बाजार को बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिलता दिख रहा है। इसके अलावा निफ्टी में बजाज ऑटो दो फीसदी की तेजी के साथ ‎दिखाई दे रहा है।

वहीं उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में चढ़कर बंद हुआ और सेंसेक्स 66 हजार अंक के लेवल के पार जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 65,839.62 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 66,063.43 के हाईएस्ट लेवल तक गया।

अंत में यह 92.47 अंक चढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 28.45 अंक की बढ़त के साथ 19,811.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 29 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एशियाई बाजारों में भी गुरुवार को मिलाजुला कारोबार के साथ शुरुआत हुई। हैंग सेंग 0.7 प्रतिशत नीचे गिरा, जबकि कोस्पी 0.3 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 150.12 अंक बढ़कर 35,238.41 पर, एसएंडपी 500 20.47 अंक बढ़कर 4,558.66 पर और नैस्डैक कंपोजिट 83.79 अंक बढ़कर 14,283.77 पर पहुंच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *