प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना

0

             During Congress rule, nothing was done to empower Panchayati Raj institutions: PM Modi

सतना में बोले पीएम मोदी- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है

मोदी ने कहा- सतना की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का इतनी बड़ी संख्या में आकर आशीर्वाद देना 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है।

सतना में बोले पीएम मोदी- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है

प्रधानमंत्री मोदी बोले- कांग्रेस के पास युवाओं के विकास का कोई प्‍लान नहीं।

इस बार मध्‍य प्रदेश का चुनाव बढ़ा ही दिलचस्‍प है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है। कांग्रेस के पास युवाओं के विकास का कोई प्‍लान नहीं है। आपका एक वोट दिल्‍ली में मुझे मजबूत करेगा। इस बार मध्‍य प्रदेश का चुनाव बढ़ा ही दिलचस्‍प है। सतना की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का इतनी बड़ी संख्या में आकर आशीर्वाद देना 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है। सतना में बंदूक की नाली से संगीत निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *