पीएम मोदी ने दुबई यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात,इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल

0

   संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) का आयोजन हो रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नेता दुबई पहुंचे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक..

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।दरअसल इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जियोर्जिया मेलोनी ने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा “COP28 में अच्छे दोस्त”। आपको बता दें कि COP28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी दुबई पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हुई। प्रधानमंत्री मोदी और मेलोनी के बीच अच्छी दोस्ती है। लोग इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं।इससे पहले सीओपी28 समिट में भाग लेने वाले वैश्विक नेताओं के फोटोशूट में भी पीएम मोदी और मेलोनी की केमिस्ट्री नजर आई थी।

दोनों की एक साथ हंसते और बातचीत करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं।बता दें कि पीएम मोदी दुबई में आयोजित सीओपी28 समिट में शिरकत करने के बाद शुक्रवार देर रात भारत के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दुबई आपका शुक्रिया. सीओपी28 समिट बेहतरीन रहा। एक बेहतरीन प्लैनेट बनाने के लिए मिलकर काम करते रहें।

इन नेताओं से भी हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेलोनी के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के प्रधानमंत्री लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन, पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के चार सत्रों को संबोधित किया। सम्मेलन में पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने एकसाथ सामूहिक फोटो भी लिया।

गुटेरेस ने की भारत के पहलों की सराहना
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ भी पीएम मोदी ने बैठक की। पीएम मोदी ने जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत की पहल और प्रगति पर प्रकाश डाला। पीएम ने जी20 अध्यक्षता के दौरान भारत का समर्थन करने के लिए गुटेरेस को धन्यवाद दिया। गुटेरस ने पर्यावरण को लेकर भारत के प्रयासों की सराहना की। गुटेरेस ने प्रधानमंत्री की ग्रीन क्रेडिट पहलों का भी स्वागत किया।

पीएम ने यूएई को दी शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COP-28 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने COP-28 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अगले महीने भारत में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *