पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना 

0

खंडवा में पीएम मोदी, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

MP  विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है। प्रदेश में चुनाव के लिए अब बेहद ही कम वक्त बचा है लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार चरम पर है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा सरकार का आह्वान किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

खंडवा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें...

– कांग्रेस की जहां जहां सरकार है वहां भ्रष्टाचार, अपराध और लाखों करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं।
– मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़-राजस्थान से सबक लेकर सतर्क रहने की जरुरत है।
– सत्ता की भूखी कांग्रेस समाज को बांटने का काम कर रही है, कांग्रेस लोगों को बांटकर वोट की फसल काटनी चाहती है।
– ये बांटने वाली विचारधारा वाली कांग्रेस को जमींदोज करना है, ख़ड़े नहीं रहने देना है।
– मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है।
– कांग्रेस के दोनों बड़े नेता इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उन दोनों को अपने अपने बेटों को मध्यप्रदेश में सेट करना है और इसके लिए वो पूरे प्रदेश की जनता का अपसेट कर रहे हैं।
– कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है।
– 3 दिसंबर को जब रिजल्ट आएगा तो भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस की कपड़ा फाड़ लड़ाई सिर फुटौव्वल में बदल जाएगी।
-भाजपा के लिए सबका साथ सबका विकास सबसे बड़ा मंत्र है। मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।
-भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण पांच साल में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। हम हर गरीब को गरीबी से बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।
– कोरोना काल में पूरी दुनिया परेशान थी, चारों तरफ मौत के अलावा कोई खबरें नहीं थीं। दुनिया के सभी देशों में अस्पताल शवों से भरे पड़े थे, श्मशानों में जगह खाली नहीं थी। सबकुछ ठप्प हो रहा था, जीना प्राथमिकता थी, लोग बहुत मुसीबतों से जूझ रहे थे। लेकिन मैं दिन रात आपकी सुरक्षा के लिए खपा रहा था, चौबीसों घंटे आपसे जुड़ा हुआ था।
– मैं गरीबी से निकलकर आया हूं, गरीबों की मुसीबतें मुझे किताबों से नहीं जाननी पड़ती हैं मैंने उन्हें जिया है। उस संकट की घड़ी में मेरा पहला संकल्प गरीबों को इस संकट से निकालना था। किसी भी गरीब के घर में चूल्हा नहीं बुझना चाहिए, कोई बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए। आपका बच्चा पेट भर के सो जाए इसलिए ये मोदी जागता रहता था।
– पिछले तीन साल से ये आपका बेटा-भाई, तीन साल से अपने मां-बाप की सेवा की तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर उनका जीवन कठिनाई से मुक्त करने का काम किया है। जिसका आपने मुझे आशीर्वाद दिया है।
– दिसंबर में खत्म हो रही प्रधानमंत्री अन्न योजना को नर्मदा तट से 5 साल और आगे बढ़ाने का ऐलान करता हूं।
– जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो लाखों करोड़ घोटाले में जाते थे और आज मोदी बैठा है तो ये लाखों करोड़ आपके बच्चों की थाली के खाने में जा रहे हैं।
– मोदी ने हर गरीब को पक्के घर की गारंटी दी है, डबल इंजन की सरकार होने के कारण मध्यप्रदेश में 45 लाख पक्के घर दिए गए हैं। एमपी टॉप पर है इसके लिए शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम बधाई की पात्र है।
– भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाते हैं और जाकर हिसाब भी देते हैं।
– मोदी की गारंटी है हर बहन के घर पाइप से पीने का पानी पहुंचेगा।
– एमपी के मामा तो लगातार महिलाओं को लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना के जरिए लगातार लखपति बना रहे हैं।
– पहले की सरकारों को आदिवासियों की चिंता नहीं थी।
– कांग्रेस ने कई दशकों तक देश में शासन किया और हमेशा आदिवासियों की उपेक्षा की, आदिवासियों को सड़क, पानी और बिजली के लिए तड़पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *