पिछले सात महीनों से कैद था भारतीय छात्र, पुलिस ने कराया आजाद

0

अमरीका में एक भारतीय छात्र से दरिंदगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने सेंट चार्ल्स काऊंटी में एक घर पर छापा मारकर 20 वर्ष के भारतीय छात्र को महीनों की कैद से आजाद कराया है। पुलिस ने भारतीय छात्र को बंदी बनाने के आरोप में 3 लोगों को…

न्यूयॉर्क । अमरीका में एक भारतीय छात्र सेदरिंदगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने सेंट चार्ल्स काऊंटी में एक घर पर छापा मारकर 20 वर्ष के भारतीय छात्र को महीनों की कैद से आजाद कराया है।

पुलिस ने भारतीय छात्र को बंदी बनाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।छात्र पिछले वर्ष अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भारत से अमरीका गया था। छात्र को पिछले 7 महीने से बेसमेंट में बंद करके रखा गया था। इस दौरान छात्र से जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया

गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी। गया। उसे बिजली के तार, पी.वी.सी. पाइप, रॉड, लाठी-डंडे और वॉशिंग मशीन की पाइप से पीटा गया। छात्र हो गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पीड़ित का चचेरा भाई भी शामिल है। आरोपियों की पहचान यह वेंकटेश आर. सत्तारू, श्रवण वर्मा पेनमेचा और निखिल वर्मा पेनमात्सा के रूप में हुई है। छात्र को इस तरह से प्रताड़ित करने के पीछे आरोपियों का क्या मकसद रहा होगा, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *