पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया

0

बंगलूरू (Bangalore)। विश्व कप (ODI World Cup 2023) के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 62 रन से हरा दिया है। वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) में यह पाकिस्तान (Pakistan) की लगातार दूसरी हार (Second consecutive defeat) है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 305 रन ही बना सका और मैच हार गया।

इसके साथ ही कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के 163 और मिशेल मार्श के 121 रनों की बदौलत 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पांच और हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 400 रन तक पहुंचने से रोका। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक के 64 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई और मैच 62 रन से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *