इन दो भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल हुआ सस्ता, योगी बाबा के प्रशासन में महंगा
नई दिल्ली । कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 2 फीसदी की गिरावट के साथ 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, क्रूड में आई इस गिरावट का पेट्रोल और डीजल के दामों पर कोई असर देखने को नहीं मिला है, लेकिन कुछ राज्यों व शहरों में ईंधन के दाम में मामूली कटौती और बढ़ोतरी हुई है।
दरअसल, इस मामले में यदि देखें तो मध्य प्रदेश में पेट्रोल 0.25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 0.23 पैसे प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 0.21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी पेट्रोल 0.63 पैसे महंगा होकर 101.46 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इसके साथ ही गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।