1अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाएगी भाजपा: प्रदीप वर्मा

0

2अक्टूबर को मित्रों,बंधु बांधवों के साथ खादी वस्त्र खरीदेंगे कार्यकर्ता

RANCHI: सेवा पखवाड़ा के अंतिम चरण में भाजपा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता 01अक्टूबर को 10बजे पूर्वाह्न से 11बजे पूर्वाह्न तक एक घंटा,एक तारीख,एक साथ अभियान के तहत श्रम दान करते हुए स्वच्छता कार्य करेंगे।

यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम में जल श्रोतों, तालाब,झरना,नदी,कुओं की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई जैसे कार्यक्रम श्रमदान के माध्यम से करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह श्रमदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति उनकी जयंती के पूर्व कार्यांजलि के रूप में श्रद्धांजलि होगी।

डॉ वर्मा ने बताया कि 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने मित्रों,बंधु बांधवों के साथ खादी वस्त्र खरीद कर

गांव गांव के श्रमिकों,बुनकरों, खादी से जुड़े श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में अपना महती योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *