रिम्स में जल्द ही अस्पताल प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MHA) की पढ़ाई की होगी शुरुआत

0

RANCHI: रिम्स में जल्द ही अस्पताल प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MHA) की पढ़ाई की शुरुआत होने वाली है।

इसी संदर्भ में रांची यूनिवर्सिटी द्वारा गठित समिति द्वारा सीट निर्धारण के लिए भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस कमिटी में रांची यूनिवर्सिटी के डीन मेडिसीन डॉ विद्यापति, रांची यूनिवर्सिटी के डीन (छात्र कल्याण) डॉ साहू और डीन कॉमर्स डॉ ए के चत्तोराज शामिल हैं।

इस कोर्स को रांची विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है।

साथ ही इसे झारखंड सरकार द्वारा अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है।

रांची विश्वविद्यालय की कमिटी द्वारा अस्पताल प्रबंधन के छात्रों के कक्ष, लाइब्रेरी, लेक्चर थिएटर, ऑफिस इत्यादि जैसी सुविधाओं के आकलन हेतु निरीक्षण किया गया।

कमिटी द्वारा मौखिक रूप से 10 सीटों की मंजूरी दी गई है। इसके पश्चात उन्होंने निदेशक डॉ राजकुमार से भी मुलाकात किया और उन्हें सभी उपलब्धताओं के बारे में अवगत कराया तथा इसे जल्द शुरू कराने का आग्रह किया।

2 साल के इस नियमित कोर्स में दाखिले के लिए आवदेन प्राप्त हो चुके हैं और क्लास जल्द ही शुरू किए जायेंगे।

अस्पताल प्रबंधन का कोर्स, अस्पताल के संबंध में व्यवस्थाओं का प्रबंधन कैसे करें इसके लिए प्रबंधकीय कौशल प्रदान करता है।

देश में सरकारी एवं ख्याति प्राप्त हॉस्पिटल्स में एडमिनिस्ट्रेशन के लिए ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है।

हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में ज्यादातर रोजगार हॉस्पिटल में ही उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त इस कोर्स की मांग स्वास्थ्य विभाग, प्रयोगशाला तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *