हेमंत सरकार की विदाई धूमधाम से करने का संकल्प लें: बाबूलाल मरांडी

0
RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्रा के क्रम में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित किया।
श्री मरांडी ने कहा कि लगभग चार वर्षों में हेमंत सरकार ने झारखंड को केवल भ्रष्टाचार,अपराध,खान खनिज,बालू पत्थर,जमीन,अनाज की लूट करवाया है।
उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा  के माध्यम से हेमंत सरकार को धूमधाम से विदाई देने का संकल्प दिलाने आया हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। खान खनिज जमीन पत्थर बालू और गरीबों का अनाज सब की लूट मची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार गरीबों आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर कर लूट रहे।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां जब चोरी पकड़ती है तो आदिवासी का हवाला देते हैं।परेशान करने का आरोप लगाते हैं। क्या आदिवासी को कानून में लूटने और अपराध करने की छूट मिली है?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लुटेरों, बिचौलियों दलालों को बचाने केलिए करोड़ों रुपए खर्च कर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। अगर वे बेदाग हैं तो फिर ईडी की पूछताछ से भाग क्यों रहे?
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों की हिम्मत बढ़ गई है। जेल से मोबाइल पर धमकी दे रहे। व्यवसाई वर्ग दहशत में जी रहा। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। पेट्रोल से जलाया जा रहा,टुकड़ों में काट दिया जा रहा।
कहा कि संजू प्रधान की हत्या को सरकार ने सीबीआई जांच नही कराकर उसकी लीपा पोती की।
उन्होंने कहा कि पुलिस टूल की तरह काम कर रही। अपराधियों को नहीं पकड़ती और वसूली में व्यस्त रहती है।
पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही।मोबाइल की तरह पोस्ट को रिचार्ज कराना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। सरकार सड़क का मरम्मत भी नहीं करवा पा रही। आज विद्यालय में शिक्षक नहीं,अस्पताल में डॉक्टर्स नही, नर्स नही, दवाई नही।
कहा कि कई नियुक्ति वर्ष बीत गए लेकिन युवाओं को नौकरी नही मिली।
आज प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े हैं।
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ही विकास और सुशासन केलिए प्रतिबद्ध है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सार्थक हो रहा।
मोदी सरकार ने गांव , गरीब, किसान मजदूर महिला युवा सभी वर्गों की चिंता की।
कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन बैंको से गरीबों को जनधन खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही जोड़ा। जिसका फायदा कोरोना काल में गरीबों को मिला।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने झारखंड राज्य का सपना साकार किया,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,और पुल पुलिया के माध्यम से शहर और गांव की दूरी कम की।
आज नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को खाते में पैसे दे रही। उज्जवला योजना में सिलेंडर दिए,शौचालय निर्माण कराया,प्रधानमंत्री आवास दिए,आयुष्मान भारत योजना से 5लाख तक का इलाज सुनिश्चित किया। कोई भूखा नहीं सोए इसलिए प्रति व्यक्ति 5किलो अनाज की व्यवस्था की।
श्री मरांडी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना से गांव के हुनर को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेंगे। सस्ते दर पर बिना गारंटी ऋण उपलब्ध होने से गांव के बढ़ई,लोहार, सुनार,कुंभकार , जूते बनाने वाले,मछली पालन करने वाले, नाई ऐसे पारंपरिक पेशा से जुड़े लोग अब रोजगार देने वाले बनेंगे। 13हजार करोड़ की योजना भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी।स्वावलंबी भारत का लक्ष्य पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए। रक्षा बंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर सस्ता किया। अब लोकसभा विधानसभा चुनावों में 33% आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करके देश प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने केलिए क्रांतिकारी कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए जनता को एकजुट होने की बात करते हैं जबकि इंडी एलायंस के लोग अपने परिवार की राजनीति को बचाने तथा भ्रष्टाचार को छुपाने केलिए एकजुट हो रहे।
उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास भाजपा और एनडीए सरकार ही कर सकती है।
उन्होंने वर्ष 2024के चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *