सांसद संजय सेठ ने श्रमिकों और इंजीनियरों को सम्मानित किया
RANCHI: सांसद संजय सेठ ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रातू रोड में बना रहे एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सैकड़ों श्रमिक और इंजीनियर को अपने आवास पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
सांसद सेठ ने कहा भारत के लिए आज का विश्वकर्मा पूजा भारत के लिए ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आज विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर रहे हैं।
ऐसे लोग जो अपनी हुनर से अपनी जीविका चलकर अपना भरण पोषण करते हैं उनके जीवन में खुशहाली आए वह आत्मनिर्भर हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ी योजना की शुरुआत की।
आज रातू रोड कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हमारे धरती के विश्वकर्मा जो अपनी मेहनत और लगन से कॉरिडोर के सपनों को साकार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे लोगों को सम्मानित कर आज आनंद की अनुभूति हो रही है।