राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर निकाली गयी रैली
RANCHI: राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का होना और उसकी आवश्यकता तथा सभी शहर वासियों को मिलकर एक साथ साफ हवा के लिए समर्पित होना होगा, यह सुनिश्चित करना है।
यह रैली राँची नगर निगम कार्यालय से शहीद चौक होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक) तक क्लीन राँची-ग्रीन राँची एवं क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज का नारा लगाते हुए पैदल मार्च किये एवम राँची शहरवासियो को संदेश देने का प्रयास किया।
कि अधिक से अधिक पैदल चले जिससे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों साफ़ रहे।
इस रैली को राँची नगर निगम के सहायक प्रशासक ज्योति कुमार सिंह के द्वारा निगम कार्यालय से रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, निगम के कर्मचारियों एवं कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।