पहले यूपीए अब आई.एन.डी.आई.ए. बनकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे है: सुदेश महतो

0
 जेएमएम  पहले राज्य का सौदा किया अब जनता के वोट का सौदा कर रही 
DUMARI: डुमरी के भरखर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा की मैंने 70 पंचायतों की यात्रा का संकल्प लिया है।
 इस यात्रा का उद्देश्य सरकार के विकास की पोल खोलना है। चुनाव तो पहले भी हुए है लेकिन इस चुनाव का विशेष महत्व है।
 इसके परिणाम से सरकार पर फर्क पड़ेगा। यह उपचुनाव एक तूफ़ान है जो सरकार को उखाड़ने का काम करेगा।  यूपीए का नाम बदल कर आई.एन.डी.आई.ए. बनाकर वोट मांग रहे है।
यह सरकार राज्य सम्पदा को तो बेचने का काम कर ही रही है, साथ ही यहां के जनमानस के साथ सौदा करने का काम कर रही है।
 झारखण्ड मुक्तिमोर्चा ने झारखण्ड आंदोलन को तो बेचने का काम किया ही है अब हेमंत सरकार वोट की भी खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने का काम कर रही है।  जनमत का अपमान कर रही है।
सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने हरेक साल 5 लाख रोजगार की बात कही थी। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।
तीन कमरों का मकान देने का वादा किया था। सरकार के ये वादे कहाँ है और किन लोगों को इसका लाभ मिला है इसका भी पता लगाने का प्रयास डुमरी के बहाने पंचायत यात्रा के जरिये किया जायेगा।
सरकार ने किसान की भलाई के लिए बड़े बड़े वादे किये थे। सरकार का किसान विद्यालय खलने का वादा आज भी अधूरा है।
 इन्होने वादा किया था कि फसलों और सब्जियों का एक समर्थन मूल्य तय किया जायेगा। लेकिन यह भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
सरकार ने युवाओं को पढ़ने के लिए केडिट कार्ड देने का वादा किया था।  बच्चों को मुफ्त भोजन, आदिवासी हॉस्टल की सुविधा और चावल के अलावा एक किलो दाल देने का वादा किया था।  इन सारे वादों को देखने और उससे लाभान्वित होने वाले से मिलने आया हूँ। मेरे इन्हीं सवालों से सरकार परेशानी हो रही है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा की आपके क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली रहती है क्या ? आपको चावल के साथ दाल मिल रहा है क्या ?
जो सरकार 400 वादें करने के बाद 4 वादे भी पुरे नहीं कर सके उस सरकार को एक भी पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
सरकार का यह मुखिया केवल झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का कार्य करने में लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *