RANCHI: राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय नेत्र अधिकोष, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, रिम्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सामने से निदेशक प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली रिम्स इमरजेंसी पहुँचकर समाप्त हुई। रैली में पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई कि मरणोपरांत भी आपकी आंखें बहुमुल्य है और इसे दान करने से कार्निया अंधापन से ग्रसित दो दृष्टिहीनों को रौशनी मिल सकती है।
मृत्यु के 4 से 6 घंटे के भीतर नेत्र दान की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
नेत्रदान हेतु राजकीय नेत्र अधिकोष, रिम्स के मोबाइल नंबर 9430106070, 9430106022 एवं 9430170366 पर संपर्क किया जा सकता है।
रैली में रिम्स के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिव प्रिये, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, नेत्र विभाग के डॉ एम दीपक लकड़ा, डॉ सुनील कुमार,
सीनियर व जुनियर रजिडेंट, नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन व साल्विया शर्ली, नेत्र अधिकोष प्रबंधक अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार, असलम परवेज, सुमन प्रसाद, चंदन कुमार, तुफान कुमार मौजूद थें।