हेमंत सरकार में चारो तरफ़ मची है लूट: बाबूलाल मरांडी

0

RANCHI: संकल्प यात्रा के दौरान टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को लुटेरी सरकार करार दिया।

उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस राजद के सरकार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो गई है।

अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि क़ानून राज लाना है तो हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस क़ानून व्यवस्था क़ायम करना छोड़ हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली और सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों पर झूठे मुक़दमें व कार्रवाई में व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये काम नहीं होता, भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच चुका है।

कोयला,बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट में हेमंत सरकार शामिल है। सरकार के संरक्षण में लूट हो रही है। हेमंत सरकार में चारों तरफ़ लूट मची है।

उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार महाजनों से लड़ते लड़ते ख़ुद महाजन हो गये।
उन्होंने कहा कि ज़मींदारी समाप्त हो गई किंतु आज सोरेन परिवार के पास झारखंड में सर्वाधिक ज़मीन है। उराँव, मुंडा, संथाली आदिवासी की ज़मीन लूट कर सोरेन परिवार ज़मींदार की तरह हो गये हैं।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बालू पर रोक नहीं था जबकि हेमंत सरकार में स्थानीय लोगों को पकड़ा जा रहा है और दलाल बिचौलिया द्वारा दूसरे प्रदेश में बालू बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को लुटेरी सरकार कहने पर आधा दर्जन झूठे केस करवा दिया। उन्होंने कहा कि संथाल परगना बिल्डर्स कंपनी के झूठे आरोप भी लगाया है।

उन्होंने कहा हेमंत सोरेन जी आपकी सरकार है एफ़आइआर कर जाँच करवा लें। झूठी राजनीति करना बंद करें। साथ ही उन्होंने ईडी पर बोलते हुए कहा कि अगर हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी नहीं किया है तो फिर डर कैसा है।

महँगे से महँगा वकील रखने की ज़रूरत क्या है।

श्री मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के शासनकाल में अलग राज्य का सपना पूरा हुआ और गाँव गाँव तक सड़क निर्माण भी हुआ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ग़रीबों को ध्यान में रखकर योजनाएँ ला रहे हैं। मोदी जी ग़रीबों की चिंता करते हैं।

उन्होंने 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री व झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया और हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *