राजधानी रांची में दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट

0

RANCHI: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में चडरी लाइन टैंक तालाब के पास शनिवार को दोपहर में अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।

राजधानी रांची के व्यस्तम रोड में एचडीएफसी बैंक के सामने बाइक सवार अपराधियों ने लूना सवार को धक्के मारकर गिराकर उसके हाथ में दो लाख रुपये से भरा थैला छिनकर फरार हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे एक लूना सवार व्यक्ति अल्बर्ट एक्का चौक से जेल मोड़ की ओर जा रहा था। चडरी लाइन टैंक तालाब के सामने पहुंचने पर बाइक सवार ने पीछे से लूना सवार को धक्का मारकर गिरा दिया।

जैसे ही लूना सवार व्यक्ति जमीन पर गिरा बाइक पीछे बैठा युवक उतर कर उसका पैसों से भरा थैला ले लिया।

और दोनों तेजी से नगर निगम रोड होते हुए फरार हो गये। दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। लूटेरे काले रंग की बाइक पर सवार थे।

अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच था। आसपास के लोग जब तक लूना वाले व्यक्ति को उठाते तब तक दोनों अपराधी फरार हो चुके थे।

लूना सवार व्यक्ति ने बताया कि उनके पास से दो लाख रुपये की लूट हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *