लगभग 250 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उनके बीच दवा वितरण
RANCHI:मयूरहंड (चतरा)भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के द्वारा रविवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेला कैलाशधाम परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के संयोजक डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट,ब्लड प्रेशर टेस्ट, बीएमआइ टेस्ट किए गए।
झारखंड चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अभिषेक रामाधीन ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ पूरे झारखंड में विशेष कर मेरे गृह जिला चतरा, लातेहार और पलामू में अब तक सैकड़ों निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, बीएमआइ टेस्ट कर जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क दवा वितरण कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा रहा है।
इस दौरान लगभग 250 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उनके बीच दवा वितरण की गई।इस मौके पर भाजपा नेता सुजित भारती, रामकुमार सिंह,
इटखोरी मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, महामंत्री शिव कुमार राणा, निरंजन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह के अलावा दर्जनो लोग उपस्थित थे।