मतदाता जागरण अभियान के तहत चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

0

RANCHI:  राँची के वरिष्ठ समाजसेवी  राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता जागरण अभियान के तहत चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी एवं राँची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ जी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  राजीव रंजन मिश्रा एवं संचालन सुनील गुप्ता ने किया ।

चाय पे चर्चा कार्यक्रम के बाबूलाल मरांडी जी एवं  संजय सेठ जी ने संधू संत समाज , शिख समाज , सरना समाज , मारवाड़ी समाज ,

ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया।

कार्यक्रम में आए सभी समाज के प्रतिनिधि के द्वारा बाबूलाल मरांडी जी एवं संजय सेठ जी का भव्य स्वागत तिलक लगाकर , अंगवस्त्र देकर , पगड़ी पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया ।

 

 

संधू संत समाज के प्रतिनिधि मंडल

महंत ओम शरण दास जी
1. स्वामी सत्यनारायण गोस्वामी जी महाराज
2. स्वामी पशुपति दस जी
3. श्री कृष्णा दास जी
4. श्री केशव दास जी
5. श्री ओमकार दास जी

मारवाड़ी ब्राम्हण समाज

1. श्री रमेश शर्मा
2. किशन शर्मा
3. श्री रवि शंकर शर्मा
4. श्री अरुण जोशी

सरना समाज

1. मुन्ना बड़ाईक
2. नकुल तिर्की
3. दीपू गाड़ी
4. अजय लकड़ा

सिख समाज

1. हरविंदर वीर सिंह
2. राजेन्द्र सिंह

मारवाड़ी समाज

1. विनय सरावगी
2. बसंत मित्तल
3. मनोज बजाज

ब्राम्हण समाज

1. आचार्य श्री संतोष मिश्रा
2. आचार्य श्री बलराम मिश्रा
3. श्री हरिहर मिश्रा
4. श्री राजेश मिश्रा
5. श्री राजीव पाठक

राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के प्रचारक श्री सुशीलकुमार जी

विश्व हिन्दू परिषद से बीरेंद्र साहू जी , कैलाश केसरी जी

हिन्दू जागरण मंच से सुजीत सिंह

श्री महावीर मंडल राँची से श्री राज किशोर प्रसाद जी , प्रकाश चंद्र सिन्हा , सुनील शर्मा , अमरदीप साहू

श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे जी एवं महामंत्री श्री गोपाल पारीक जी

श्री काली पूजा स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम वर्मा

श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष श्री लंकेश सिंह

युवा दस्ता
1. पीयूष आनंद
2. राकेश सिंह
3. मंटू दुबे
4. राहुल सिन्हा चंकी

छठ पूजा समिति

राम अनुज सिंह
रमेश केडिया

वरिष्ठ समाजसेवी

प्रणव कुमार बब्बू
प्रणय कुमार
सुनिल गुप्ता
अनिल गुप्ता
अनिल तिवारी
अमित सारस्वत
नथमल शर्मा
कुणाल अजमानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *