इंडी ठगबंधन की भाईचारा,भ्रष्टाचार की भाईचारा है: बाबूलाल मरांडी

0

कांग्रेस पार्टी बताए टैक्स की चोरी की है या नही

इनकम टैक्स का नोटिस सही है या गलत?

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज इंडी ठगबंधन पर बड़ा निशाना साधा।

श्री मरांडी आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि देश के सारे भ्रष्टाचारी आज रैली कर भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ,इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ।
कहा कि इंडी गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जितना हमला कर लें वे भ्रष्टाचार के खिलाफ पीछे हटने वाले नहीं।जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों को इसे पाई पाई लौटाना ही होगा।

ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि इंडी ठगबंधन घोटालेबाजों की बारात है जो देश को केवल लूटना चाहते हैं।

ये चाहते हैं घोटाला करते रहें और कानूनी कार्रवाई भी नही हो।

उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की बात करते हैं।लेकिन लोकतंत्र में तो कानून सबके लिए बराबर होता है।

जबकि घमंडिया गठबंधन अपने लिए स्पेशल कानून चाहता है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में तो जल,जंगल जमीन की लूट मची है।

प्रधानमंत्री आवास केलिए भी लोगो को बालू नही मिल रहा।अवैध तस्करी से बालू यूपी बिहार भेजा जा रहा।पत्थर की लूट मची।

एक जिला में एक हजार करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार उजागर हुए। बेरोजगारों की नौकरी तक बेंच दी गई।

उन्होंने इंडी ठगबंधन के नेताओं के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन सभी के दिनचर्या में शामिल है मोदी जी को गाली दो,देश को बदनाम करो,सनातन को गाली दो,जांच एजेंसियों को इग्नोर करो,कार्रवाई हुई तो कोर्ट पहुंचो,कोर्ट फटकार लगाए तो कहीं आदिवासी तो कहीं और कुछ का विक्टिम कार्ड खेलो,लोकतंत्र पर खतरा बताओ,जनता को गुमराह करो,सारे चोर इकट्ठा हो जाओ,जोर जोर से बोलो,छाती पीट कर बोलो भ्रष्टाचार को बचाओ।

उन्होंने कहा आज आकंठ भ्रष्टाचारी खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाना चाह रहे।

उन्होंने कहा कि यदि इन्हें जांच एजेंसियां परेशान कर रही तो फिर मनीष सिसोदिया,संजय सिंह को जमानत क्यों नही मिल रही, हेमंत सोरेन को कोर्ट जमानत क्यों नही दे रहा।

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स रिकवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। कांग्रेस पार्टी बताए कि उसने टैक्स चोरी किया है या नहीं, कांग्रेस बताए इनकम टैक्स नोटिस सही है या गलत,,कांग्रेस ने इनकम टैक्स फाइल क्यों नहीं की।

कहा कि कांग्रेस ने आकाश से पाताल तक के घोटाले किए।इनका शीर्ष नेतृत्व 5000करोड़ के घोटाले में जेल से बेल पर हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का नाटक करने वाले आप के नेता आज कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं,राजद सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा है,झामुमो की बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर टिकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में पहुंच चुके हैं। तृणमूल तोलाबाजी,कट मनी ,हफ्ता वसूली का अड्डा है।

सारे बामपंथी सनातन धार्मिक संस्थानों की पवित्रता और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने का लगातार प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता इंडी ठगबंधन की सच्चाइयों से वाकिफ है।और समय आने पर माकूल जवाब देगी।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *