देवकमल अस्पताल 175 कटे होठ एवम तालु के मरीजों का जल्द करेगा ऑपरेशन

0

मिशन स्माइल एवम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन

RANCHI: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और मिशन स्माइल के साथ मिलकर देवकमल अस्पताल 175 कटे होठ एवम तालु के मरीजों का ऑपरेशन करने जा रहा है।

आज एक छोटे से कार्यक्रम में मिशन स्माइल एवम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा एक समझौता ज्ञापन साझा किया गया है जिसमे ये लोग अगले ढाई महीने में 175 कटे होंठ एवम तालु के मरीजों की मुफ्त में इलाज कराएंगे।

याद रहे झारखंड में अभी भी 4000 से 5000 ऐसे कटे होंठ एवम तालु के बच्चे बचे हुए हैं जिनका ऑपरेशन होना है।

इंडियन ऑयल के तरफ से श्री एम आर दास ने कहा की हम यही चाह रहे हैं की जितने मरीजों का हो सके हमलोग उनका इलाज करा सकें।

कटे होंठ एवम तालु के मरीजों को लाएं और देवकमल अस्पताल में उनका ऑपरेशन करा सके ताकि सारे परिवारों में खुशियां आ सके।

संजीव चौधरी जी ने कहा है की झारखंड अपने तरफ से पूरा दम लगा के इस काम में सारे बची हुई मरीजों का ऑपरेशन करा देंगे और हो सके तो इस कार्यक्रम को आगे बढ़ायेेंगे।

डॉ. अनंत सिन्हा सीईओ देवकमल हॉस्पिटल ने यह बताया सारे कटे होंठ एवम तालु के मरीजों का ऑपरेशन देवकमल हॉस्पिटल में करेंगे और सुरक्षा पूर्वक करेंगे।

साथ साथ उन्होंने यह भी बताया की इन सभी मरीज को कब आने हैं और कितने दिनों में ऑपरेशन करना पड़ता है। पूरी जानकारी दी।

इंडियन ऑयल की टीम ने फिर यह भी आश्वासन दिया की जितने भी उनके आउटलेट्स है गैस के और पेट्रोल पंप हैं उनपे पोस्टर लगाया जाएगा और जागरूकता से हमलोग इसे आगे बढ़ाएंगे।

इस कार्यक्रम का संचालन झारखंड बिहार के एचआर मिस्टर राकेश रौशन ने किया और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *