देशभर मे नीट परीक्षा 5 मई को, राजधानी राँची से लगभग 12,000 परीक्षार्थी होगे शामिल

0

परिश्रम ही सफलता की कुंजी: डॉ. राम सिंह

दिन के 1.30 के बाद परीक्षार्थियों की है नो इंट्री

प्रवीण उपाध्याय
RANCHI : मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए नीट परीक्षा देशभर में रविवार को होगी।

परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बीस बजे तक संचालित होंगे। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र पर 1.30 बजे से पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है।

दिन के 1.30 के बाद परीक्षार्थियों की नो इंट्री है। राजधानी में लगभग 12,000 परीक्षार्थी पेन और पेपर मोड में परीक्षा दे सकेंगे।

इसके लिए राजधानी रांची में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये है।

ड्रेस कोड हैं लागू : नीट परीक्षा के लिए इस बार ड्रेस कोड जारी किया गया है।

नीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्र में जूते और ऊंची हील की सैंडल पहनने पर मनाही है।

छात्र-छात्राएं चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र में जा सकते है।

फुल स्लीव के कपड़ों पर रोक लगाई गई है।

आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने होंगे।

इलेक्ट्रोनिक गैजेट पर पाबंदी: नीट परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी है।

ब्लू टूथ,कैमरा, इयरफोन, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, हैंडबैग, नोट बुक सहित अन्य चीजें ले जाना वर्जित है।

उम्मीदवारों को पेन परीक्षा केन्द्र में ही उपलब्ध करायी जायेगी।

परीक्षार्थी को केवल अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड,पारदर्शी पानी का बोतल, पहचान पत्र और फोटो लाना होगा।
सीबीएसई एवं नीट रांची के समन्वयक संग डीपीएस के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने बताया कि राजधानी में 21 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उनका मानना है कि परिश्रम से ही सफलता की नई-नई इबारत रच कर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed