सीबीएसई की पहल : डीपीएस रांची के शिक्षको को मिला सम्मान
RANCHI: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए डीपीएस रांची के शिक्षकों को सर्टिफिकेट आफ एप्रीसिएशन से सम्मानित किया गया।
इस प्रदर्शनी को डीपीएस रांची में आयोजित किया गया था।
सीबीएसई रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देना था, जिसमें पटना रीजन के 41 स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी रही।
जीवन में सफल होने की कुंजी शिक्षा है और अपने विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक चिरस्थायी प्रभाव डालते है।
विद्यार्थी के जीवन में एक शिक्षक का बहुत अहम रोल होता है। ये बच्चों के भविष्य के वास्तविक आकृतिकारक होते है।
इस अवसर पर श्रुति स्वप्निल, प्रभात कुमार, अमरदीप सिन्हा, तनुश्री चौधरी एवं डॉ. नारायण कुमार को सम्मानित किया गया।
अल हिलाल अहमद, ज्वाइंट सेक्रेटरी, एकेडेमिक्स, सीबीएसई, व डॉ. जोसेफ इमैनुएल, डायरेक्टर, एकेडेमिक्स, सीबीएसई, ने डीपीएस रांची के शिक्षकों को सर्टिफिकेट आफ एप्रीसिएशन प्रदान किया।
छात्रों को उनकी वैज्ञानिक गतिविधियों में पोषण और मार्गदर्शन देने की उनकी प्रतिबद्धता ने प्रदर्शनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
शिक्षकों की भूमिका अहम और सार्थक: डॉ. राम सिंह
सीबीएसई रांची सिटी कोआर्डिनेटर और डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने शिक्षकों को उनके असाधारण समर्पण और प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति जुनून को जगाने और पोषित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम और सार्थक होती है।
सृजनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में हर्ष को जागृत करने के लिये शिक्षक की भूमिका श्रेष्ठ होती है।