रिम्स में लाइव अर्थोस्कोपिक वर्कशॉप फॉर स्पोर्ट्स इंज्युरी 10 अक्तूबर को

0

वर्कशॉप के गेस्ट फैकल्टी सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली के स्पोर्टस इंज्युरी सेंटर के प्रोफेसर डॉ दीपक जोशी होंगे

RANCHI: रिम्स के अर्थोपेडिक विभाग के ओटी कम्लेक्स में 10 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से लाइव अर्थोस्कोपिक वर्कशॉप फॉर स्पोर्टस इंज्युरी का आयोजन रिम्स अर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ गोविंद कुमार गुप्ता की देखरेख में होगा।

वर्कशॉप के गेस्ट फैकल्टी सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली के स्पोर्टस इंज्युरी सेंटर के प्रोफेसर डॉ दीपक जोशी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, डीन डॉ विद्यापति एवं चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

रिम्स अर्थो विभागाध्यक्ष डॉ गोविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रिम्स में दुरबीन विधि से घुटने और कंधे की स्पोर्ट्स इंज्युरीज इत्यादि के मुफ्त इलाज हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि रिम्स में घुटने, कंधे की इंज्युरीज का सफल इलाज दुरबीन विधि द्वारा किया जाता है।

इस तरह के मरीज अपने इलाज के लिए रिम्स के अर्थो ओपीडी में प्रत्येक बुधवार या शनिवार को संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *