जुलूसे मोहम्मदी आपसी सौहार्द के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न
news editor September 28, 2023 0सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी ने उपायुक्त रांची एवं एस एसपी रांची का आभार प्रकट किया
RANCHI: ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर रांची के ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों से तमाम उलेमाओं सहित एदारा ए शरीया की सरपरस्ती व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में जुलूसे मोहम्मदी काफी हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिसका नेतृत्व तमाम उलेमाओं ने की एवं पूरे जुलूस का संचालन एदारा ए शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त अवसर पर एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी सहित अनेक उलेमाओं ने सभा को समबोधित करते हुए पैगम्बर मोहम्मद( स) की जीवनी को विस्तार से बताते हुए उनके मार्ग पर चलने तथा एक और नेक बनने की लोगों से अपील की।
उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एसपी रांची चंदन कुमार सिंहा ने सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी की सराहना करते हुए कहा कि रांची आपसी सौहार्द की अद्भुत मिसाल है और यहां सभी त्योहार सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द के साथ मिलकर मनाते हैं इसे बरकरार रखना है।
उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद ( स) के अमन के पैगाम पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके बताए राह पर चलने की बात कही। सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने अपने सम्बोधन में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा पर बल देते हुए पैगम्बर मोहम्मद( स) के बताए मार्ग पर लोगों से चलने का संदेश दिया।
श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने भी तमाम उलेमाओं एवं सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तमाम पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन एवं अच्छे कार्यों के लिए समाज हित में सदा उसकी अग्रिम भूमिका रहेगी।
जुलूसे मोहम्मदी की शांति पूर्वक आपार सफलता के लिए एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम सहित तमाम उलेमाओं ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के विशेष रूप से उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा के साथ साथ सिटी एसपी रांची,एडीएम विधि व्यवस्था रांची,एसडीएम रांची, डीएसपी सिटी रांची, डीएसपी कोतवाली रांची, थाना प्रभारी लोअर बाजार, कोतवाली, डेली मार्केट, हिन्दपीढ़ी सहित तमाम थाना प्रभारियों के आपार सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया।
एवं उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एसपी चंदन कुमार सिंहा के कुशल नेतृत्व एवं आपार सहयोग से जुलूसे मोहम्मदी आपसी सौहार्द के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माझी भी काफी उत्साह के साथ शामिल हुई एवं अपने सम्बोधन में पैगम्बर मोहम्मद( स) के बताए राह पर चलने की बात कही।
कमिटी की ओर से जुलूस में शामिल तमाम लोगों, स्वागत शिविर के तमाम आयोजकोंके साथ साथ आम जनता के आपार सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
जुलूसे मोहम्मदी में मुख्य रूप से मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान, मो.इसलाम, मौलाना मंजूर हसन बरकाती,
मौलाना अब्दुल सलाम, कारी अय्यूब, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना जमील अहमद मिसबाही, मौलाना शेर मो. कादरी, काजी मसूद फरीदी, मौलाना मोजीबुर्रहमान, मौलाना जमील अहमद मिसबाही, मौलाना मो. जुलफेकार अली,
मौलाना अब्दुल्लाह खान रिजवी, मो.इश्तेयाक, हाजी सऊद , मो. परवेज आलम, फिरोज अंसारी, आफताब आलम लाडले खान,मो. अब्दुल्लाह, सुहैल खान, शमीम कुरैशी, मो. सरफराज, सागर कुमार,
जीतेन्द्र गुप्ता सहित अनेक उलेमा एवं गणमान्य लोग शामिल थे। जुलूसे मोहम्मदी सभी क्षेत्रों से निकलकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला चौक वहां से चर्च रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाईब्रेरी, मेन रोड से एकरा मस्जिद चौक, सुजाता चौक, राजेन्द्र चौक,
डोरण्डा, जैन मंदिर नेपाल हाऊस रोड होते हुए डोरण्डा स्थित रेसालदार बाबा दरगाह मैदान में उलेमाओं एवं सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधियों द्वारा आम सभा में सम्बोधन तथा सलातो- सलाम व सामूहिक रूप से दुआ के बाद जुलूस का समापन किया गया।