रिसालदार बाबा का 216 वां उर्स की जोर-शोर से हो रही है तैयारी

0

RANCHI: रामेश्वर नाथ आलोक एडीएम ला एंड ऑर्डर के नेतृत्व में रांची प्रशासन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा डोरंडा के लगने वाले 216 वां उर्स की तैयारियों का मुआयना किया।

रिसालदार शाह बाबा , डोरंडा का प्रत्येक वर्ष लगने वाला पारंपरिक 216 उर्स में जायरीनों की सहूलत के लिए व्यवस्था एवं साफ सफाई ,

सीसीटीवी कैमरा , चलंत शौचालय, ट्रैफिक कंट्रोल इत्यादि और अन्य व्यवस्थाएं प्रशासन की ओर से की जाती रही है।

इस वर्ष भी प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है । रांची प्रशासन की टीम में उप निगम प्रशासक , ओवर ब्रिज निर्माण के इंजीनियर एवं ठेकेदार ,

विद्युत विभाग के एसडीओ ,जेई एवं कर्मचारी , डोरंडा थाना के थाना प्रभारी , नगर निगम के सुपरवाइजर एवं जोनल मैनेजर एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही।

सदर अयूब गद्दी एवं सेक्रेटरी मोहम्मद जावेद अनवर ने उर्स की तैयारी के विषय में प्रशासन से पूर्ण सहयोग मांगा । जिसे प्रशासन ने पूरा-पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

उपाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं बिलाल अहमद , सचिव मोहम्मद सादिक एवं जुल्फिकार भुट्टो ने विनय सिंन्हा दीपू की प्रशासन के साथ उपस्थित के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

मुमताज गद्दी , अनीश गद्दी प्रोफेसर जावेद अहमद खान , आफताब गद्दी , आसिफ नईम, अब्दुल खालिकऔर दरगाह कमेटी के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर प्रशासन के साथ चादरपोशी कराई।

और बाबा से दुआ किया कि उर्स मेला ऐतिहासिक हो और काफी सुचारू रूप से कामयाब हो।

यह भी बताते चलें कि 5 अक्टूबर को सुबह रिसालदार बाबा का गुस्ल होगा ।

उसके बाद परचम कुसाई होगी तथा बाद नमाजे जोहर सदर अयूब गद्दी के ग्वाल टोली डोरंडा स्थित घर से पहला चादर खूब धूमधाम से कव्वाली के साथ निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed