कॉर्डिनल तेलस्फोर पी टोप्पो का निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर
RANCHI: कॉर्डिनल तेलस्फोर पी टोप्पो का बुधवार को मांडर स्थित कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल में शाम लगभग चार बजे निधन हो गया।
84 वर्षीय कॉर्डिनल काफी दिनों से बीमार थे और बिस्तर पर थे। यह जानकारी आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एसजे एवं रांची आर्च डायोसिस ने दी।
कॉर्डिनल तेलस्फोर पी टोप्पो का सर्वधर्म समभाव को लेकर किये गये उनके प्रयास को लंबे समय तक याद रखा जायेगा।
कॉर्डिनल के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके दर्शनार्थ राज्य भर से लोग रांची पहुंच रहे हैं।