मैंने खुद देखें हैं ऐसे केस, एनिमल मूवी को लेकर खुशबू सुंदर ने बताई ये बड़ी बात….

0

नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को रिलीज हुए ढाई महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी भी सुर्खियों में है। मूवी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। इसने बंपर कमाई की, अवॉर्ड जीते और कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही। मूवी के कॉन्टेंट पर कई लोग आपत्ति जता चुके हैं। अब एक्टर-पॉलिटीशियन खुशबू सुंदर भी इस पर बोली हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उनसे जब एनिमल फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंट्रेस्टिंग बात बताई। खुशबू बोलीं कि उनकी बेटियों ने मना किया था कि वह यह फिल्म न देखें।

मैंने खुद देखें हैं ऐसे केस
खुशबू सुंदर एक समिट में थीं। वहां उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर स्टारर मूवी एनिमल उन्होंने नहीं देखी है। खुशबू बोलती हैं, नैशनल कमिशन फॉर विमिन के सदस्य के तौर पर मैंने कई हैरासमेंट, प्रताड़ना, मैरिटल रेप और ट्रिपल तलाक के केसेज देखे हैं जबकि यह गैरकानूनी है।

लोगों के दिमाग के बारे में सोचिए
खुशबू बोलती हैं, अगर एनिमल जैसी महिला विरोधी फिल्म कमाई कर रही है, बॉक्स ऑफिस गॉर्सर में से एक है तो हमें उन लोगों के दिमाग के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने फिल्म को सक्सेसफुल बनाया।

डायरेक्टर की गलती नहीं
खुशबू ने कहा कि इसमें डायरेक्टर की गलती नहीं है। वह बोलती हैं, ‘हमें कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी से दिक्कत थी। पर मैं डायरेक्टर को दोष नहीं देती, क्योंकि उनके लिए मैं सोचती हूं कि मूवी की सफलता ही मायने रखती है। हम फिल्मों में वही दिखा रहे हैं जो फिल्मों में दिख रहा है। हम महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं फिर भी ऐसी फिल्में देखते हैं।’

बेटियों ने कहा, मत देखना फिल्म
खुशबू ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटियां ये फिल्म देखें। लेकिन उन्होंने देखी क्योंकि जानना चाहती थीं कि फिल्म में आखिर है क्या। फिल्म देखकर आईं और बोलीं, अम्मा, प्लीज आप फिल्म मत देखना। जब ऐसी फिल्मों को बार-बार देखने वाले लोग मिल जाते हैं तो सोचिए कि हम कहां जा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *