भीड़ देख घबराईं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ने थामा पत्नी का हाथ

0

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रविवार की रात एक शानदार डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स को बुलाया था। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों लीड एक्टर्स यानी रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट इस पार्टी में पहुंचे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक दूसरे वीडियो में रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट भीड़ के बीच बुरी तरह घिरे नजर आ रहे हैं। आलिया के आसपास उनके कुछ फैंस और पैपराजी भी नजर आ रहे हैं। भीड़ देखकर आलिया के चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही है लेकिन रणबीर इस दौरान मजबूती से उनका हाथ थामकर भीड़ के बीच से उन्हें बाहर निकालकर कार तक पहुंचते दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस पार्टी में अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के कलाकार जैसे ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर भी पहुचं थे। इन सभी स्टार्स ने एकसाथ मिलकर खूब इन्जॉय किया। सोशल मीडिया पर इन सभी का वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अयान मुखर्जी के पार्टी वेन्यू के बाहर भारी भीड़ इक्ट्ठा हुई दिखाई दे रही है और इस भीड़ के बीच में से आलिया को बचाने की मशक्कत करते रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस पार्टी में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर भी नजर आ रहे हैं।

पॉपुलर पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस डिनर पार्टी के कई वीडियोज शेयर किए हैं। पहले वीडियो में एक ब्लैक एसयूवी कार से रणबीर कपूर और जूनियर एनटीआर उतरते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पीछे से अयान मुखर्जी के साथ करण जौहर और आलिया भट्ट भी नजर आती हैं।

इसके बाद एक और वीडियो नजर आ रहा है जिसमें लवबर्ड्स ऋतिक रोशन और सबा आजाद भी उसी रेस्तरां के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में ऋतिक कैमरे के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामकर रेस्तरां के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अयान मुखर्जी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के डायरेक्टर हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एकसाथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। कुछ दिनों पहले जूनियर एनटीआर भी मुंबई पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *