नितेश तिवारी की रामायण में भरत का रोल कौन निभाएंगा? जाने इस एक्‍टर का…

0

नई दिल्‍ली । नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। वहीं साईं पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी। एक एक करके इसके लीड रोल का चेहरा सामने आ रहा है।

वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म में भरत के किरदार के लिए एक्टर को फाइनल कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि एक्टर आदिनाथ कोठारे राम के प्रिय भाई भरत की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तैयारी अपने आखिरी चरण में है, जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

’83’ से आदिनाथ ने किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू

आदिनाथ कोठारे पॉपुलर मराठी एक्टर हैं। उन्होंने रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की ’83’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। जब राम को 14 साल के वनवास पर भेजा गया था तब भरत ने अयोध्या की गद्दी संभाली थी। उन्हें एक उदार और दयालु शासक के रूप में जाना जाता था। यह भी कहा जाता है कि उन 14 वर्षों तक, उन्होंने अपने बड़े भाई राम की खड़ाऊ (चप्पल) को सिंहासन पर रखा, एक संकेत के रूप में कि उनका भाई सही शासक था, और वो उनकी अनुपस्थिति में केवल उनके कर्तव्यों का ध्यान रख रहे थे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि आदिनाथ कोठारे भरत के किरदार के साथ कितना इंसाफ कर सकते हैं।

यह है फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, लक्ष्मण के रूप में अभिनेता रवि दुबे, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, सुपनखा के रूप में रकुल प्रीत और भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल के शामिल होने की भी चर्चा है। आपको बता दें ‘रामायण’ (Ramayana) 2025 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *