सत्ता सम्मेलन व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे में आमिर खान-किरण राव होंगे रूबरू

0

देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क टीवी9 अपने सालाना कार्यक्रम व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का सत्ता सम्मेलन शुरू हो चुका है. टीवी9 के इस महामंच पर देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी.विभिन्न क्षेत्रों से बड़े नाम इस मंच का हिस्सा होंगे. इस खास कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. बॉलीवुड इंडस्ट्री से सुपरस्टार आमिर खान इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में उनके साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी होंगी.

कब शुरू होगा आमिर खान का कार्यक्रम

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और खुद भी एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. वे अपनी फिल्मों की सफलता के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं और उन्हें लोग मिस्टर फरफेक्शनिस्ट के तौर पर जानते हैं. आमिर खान के पास अनुभव है और कला की समझ भी. अब एक्टर अपने विचार सत्ता सम्मेलन में साझा करेंगे. इसमें उनकी एक्स वाइफ और बॉलीवुड डायरेक्टर किरण राव भी उनका साथ देंगी. जल्द ही उनकी नई फिल्म भी रिलीज हो रही है. कार्यक्रम के इस खास सेगमेंट का नाम पिच्चर अबी बाकी है… रखा गया है. ये सेगमेंट दोपहर 12:30 PM से शुरू होगा और 1:00 PM तक चलेगा.

आ रही है किरण राव की फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किरण राव ने ज्यादा काम तो नहीं किया है लेकिन उन्होंने महिला डायरेक्टर्स की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया है. साल 2011 में उन्होंने फिल्म धोबी घाट से अपने करियकर की शरुआत की थी. उन्होंने ये फिल्म डायरेक्ट की थी जिसे फैंस ने पसंद भी किया था. फिल्म में आमिर खान ने एक्टिंग की थी. अब अपने डायरेक्शनल डेब्यू के 13 साल बाद किरण राव फिल्म लापता लेडीज से कमबैक कर रही हैं. उनकी ये फिल्म 1 मार्च 2024 को आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed