शाहरु खान की फिल्में हिट हो,नहीं चाहती थीं गौरी खान
नई दिल्ली (New Dehli) । शाहरुख खान (Shahrukh Khan)आज किसी पहचान के मोहताज (needy)नहीं हैं. आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया शाहरुख खान की दीवानी (addict)है. हाल ही में रिलीज हुई एक्टर (actor)की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स-ऑफिस (box-office)पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन शाहरुख खान का फिल्मी सफर कभी आसान नहीं था. बॉलीवुड के बादशाह कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि बॉलीवुड में उनके संघर्ष भरे दिनों में उनकी पत्नी गौरी खान ने उनका पूरा साथ दिया था, लेकिन आज आपको इस कपल से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, गौरी खान ने खुद जाने-माने फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक्टर के करियर के शुरुआती दौर में वह चाहती थीं कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं. बातचीत के दौरान डिजाइनर संदीप खोसला ने स्टार वाइफ से मुंबई में उनके शुरुआती दिनों के बारे में सवाल किया था जिसके जवाब में उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे कर डाले थे.
बातचीत के दौरान इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर गौरी खान कहती हैं, “मैं उनके (शाहरुख खान) के मुंबई आने से खुश नहीं थी. असल में मुझे पता ही नहीं चला कि वह कब स्टार बन गए. मेरे लिए पहली बार यहां आना, फिल्में और बाकी सब कुछ बहुत अलग था. यह बहुत, मुश्किल था. दरअसल मैं नहीं चाहती थी कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें. मैं सोचती थी कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएंगी तो हम दिल्ली लौट जाएंगे.”
वापस जाना चाहती थीं गौरी
वह आगे कहती हैं, “उस वक्त मैं बहुत छोटी थी. जब मेरी शादी हुई थी उस वक्त मेरी उम्र केवल 21 साल ही थी. जब आप इतने छोटे होते हैं तो आप सब कुछ ठीक से समझ नहीं पाते. मैं सोचती थी कि शाहरुख की एक भी फिल्म नहीं चलनी चाहिए और सबकुछ फ्लॉप हो जाना चाहिए”.
महेश भट्ट ने फिल्म मिलते ही दोस्त के खिलाफ रचा षड्यंत्र, एक्टर ने गुस्से में जड़ दिया थप्पड़, फिर नहीं किया साथ काम
गौरी ने प्रोड्यूस की हैं कई फिल्में
हालांकि, गौरी खान के मुताबिक धीरे-धीरे चीजें बदलती गईं और वह फिल्मी माहौल में ढलती चली गईं. बता दें, गौरी खान पति शाहरुख खान की कई फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं.