बॉक्‍स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ और शाहरुख की ‘डंकी’ के बीच कांटे का मुकाबला

0

मुंबई । शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कांटे का रहने वाला है। दोनों ही बड़े बजट वाली फिल्में हैं और दोनों ही फिल्मों के लिए मार्केट में जबरदस्त बज बना हुआ है। एडवांस बुकिंग खुलने के बाद से लेकर रविवार तक तो ‘सालार’ ही इस रेस में आगे दिखाई पड़ रही थी लेकिन रविवार के आंकड़े सामने आने के बाद गणित बदलता दिखाई पड़ रहा है। शाहरुख खान के फैंस ने जोर लगाया है और अब ताजा आंकड़ों में ‘डंकी’ आगे निकलती दिख रही है।

ताजा आंकड़ो में प्रभास से आगे निकले शाहरुख
एडवांस बुकिंग के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सभी वर्जन्स को मिलाकर ‘सालार’ अभी तक कुल 3 करोड़ 58 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है, वहीं ‘डंकी’ के लिए फैंस ने 4 करोड़ 45 लाख रुपये की टिकटें एडवांस में बुक की हैं। यानि अब ताजा आंकड़ों में शाहरुख खान सुपरस्टार प्रभास से आगे चल रहे हैं।

डंकी-सालार का कितना है बजट, कब होंगी रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ जहां 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वहीं प्रभास की ‘सालार’ 22 दिसंबर को थिएटर्स में आएगी। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में सिर्फ एक दिन का फर्क है लेकिन इनके बजट में जमीन आसमान का अंतर है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी जहां 120 करोड़ रुपये में बनी है वहीं सालारा का बजट 400 करोड़ रुपये है।

किसे कहां पर मिल रहा है सबसे जोरदार रिस्पॉन्स
सालार की अभी तक कुल 153705 टिकटें बिक चुकी हैं जिनमें से सबसे ज्यादा (84505) टिकटें तेलुगू 2D वर्जन के लिए बुक की गई हैं। बता दें कि अभी तक जहां सालार को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिल रहा है वहीं सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मेकर्स ने हिंदी वर्जन के लिए बुक करवाई हैं। वहीं सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही डंकी के अभी तक 144186 टिकट अभी तक एडवांस में बुक किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *