गोडसे को राष्‍ट्रपिता कहने वालों को…गांधी की पुण्‍यतिथि पर कांग्रेस का BJP-RSS पर तीखा हमला

0

नई दिल्‍ली । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि नफरत की आंधी में सच्चाई और सद्भाव की लौ को बुझने न दिया जाए. पार्टी ने यह भी कहा कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें भारत के विचार को परिभाषित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

अनेकता में एकता वाले भारत की रक्षा करना होगा

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी के एक विचार का हवाला देते हुए कहा कि हमारा दुश्मन डर है. हमें लगता है कि यह नफरत है लेकिन यह डर है. शहीद दिवस पर अपने राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को अपना सम्मान देते हैं. हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए जो ‘संभव’ और ‘सर्वोदय’ (सभी की प्रगति) पर आधारित उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता वाले भारत की रक्षा के लिए सब कुछ करना होगा और लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा भी सुनिश्चित करना होगा।

‘सद्भाव की लौ बुझनी नहीं चाहिए’

वहीं एक पोस्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने पूज्य बापू को देश से छीन लिया था. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज वही सोच हमसे उनके सिद्धांत और आदर्श छीनना चाहती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत की इस आंधी में सच्चाई और सद्भाव की लौ बुझनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी

76 साल पहले उनकी हत्या की तारीख पर महात्मा गांधी को याद करने के लिए बिहार के अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिविर स्थल पर सुबह-सुबह एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई. एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रार्थना सभा की तस्वीरें साझा की, जहां राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. रमेश ने कहा कि उन विचारधाराओं के खिलाफ हमारी लड़ाई है, जिन्होंने उनके जीवनकाल में उनका विरोध किया और उन्हें अस्वीकार किया और अब बार-बार उन्हें हथियाने का प्रयास जारी है. जो लोग गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें भारत के विचार को परिभाषित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

‘गांधीजी के मूल्यों की जीत होगी’

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि महात्मा गांधी की भले ही हत्या कर दी गई हो, लेकिन लाखों भारतीय, खासकर आम भारतीय हैं, जो उनकी शिक्षाओं को महत्व देते हैं. उन्होंने कहा कि आज इन मूल्यों को चुनौती दी जा रही है, लेकिन अंत में गांधीजी के मूल्यों की जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *