REC के शेयरों में 1 साल में 211% का उछाल, शेयर खरीदने टूट पड़े लोग

0

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 285.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। आरईसी ने पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ एक समझौते (MoU) पर दस्तखत किए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। यह समझौता पावर सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मिलकर प्रोजेक्ट्स फंड करने के लिए हुआ है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

55000 करोड़ रुपये का कर्ज को-फाइनेंस करने का लक्ष्य

आरईसी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बीच हुए गठजोड़ में कंसोर्शियम अरेंजमेंट के तहत अगले 3 साल में टोटल 55000 करोड़ रुपये का कर्ज को-फाइनेंस करने का लक्ष्य है। इस समझौते के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी है। पीएनबी के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 81.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। PNB के शेयर भी 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचे हैं।

REC के शेयरों में 1 साल में 211% का उछाल

आरईसी लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 211 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को 91.85 रुपये पर थे। आरईसी (REC) के शेयर 27 सितंबर 2023 को 285.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में आरईसी लिमिटेड के शेयरों में 150 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 91 रुपये है।

PNB के शेयरों में 1 साल में 123% की आई तेजी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में पिछले एक साल में 123 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 82 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 34.25 रुपये है। सरकारी बैंक के शेयर 27 सितंबर 2022 को 36.80 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 27 सितंबर 2023 को 81.85 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *