झारखंड विधानसभा में विश्वासमत पेश, विश्‍वासमत साबित करेंगे- चंपई सोरेन

0

रांची। झारखंड में सोमवार को चंपई सोरेन सरकार ने विश्‍वासमत पेश किया। बहुमत परीक्षण को लेकर सीएम चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे। महागठबंधन के सभी विधायक एकसाथ है। इस बीच विधायकों को विधानसभा बस के जरिए लाया गया। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी विधानसभा लेकर आई। वह इस समय ईडी की हिरासत में हैं। उन्‍होंने कहा, राजभवन भी मेरी गिरफ्तारी में शामिल है। झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग आदिवासी दलितों से घृणा करते हैं। जंगल मे थे, इनको जंगल में ही रहना चाहिए. हमें अछूत की तरह देखते हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा है कि सुनियोजित तरीके से पूरी पटकथा लिखी जा रही थी। धीमी आंच पर पकवान को पकाया जा रहा था। येन केन प्रकारेण मुझे अपनी गिरफ्तर में लिया है। देश के लोकतंत्र में 31 तारीख की रात काले अध्याय के रूप में जुड़ी है। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई। इस घटना में राजभवन में भी शामिल रहा है।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा कि गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं। चंपई सोरेन ने अपने सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा ‘हेमंत बाबू हैं तो, हिम्मत है’ के नारे के बोलना शुरू किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सभी विधायक खड़े होकर विरोध जता रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सत्ता पक्ष के 47 विधायक सदन में मौजूद हैं। जिसमें 1 मनोनीत सदस्य हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक हूटिंग कर रहे हैं। सदन के अंदर ‘केंद्र सरकार हाय-हाय’ के नारे लग रहे हैं। हेमंत सोरेन सत्ता पक्ष की सीटिंग अरेंजमेंट के पहली पंक्ति में हेमंत सोरेन बैठे है। बीजेपी विधायक सदन के अंदर हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *