राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का आज PM मोदी देगें जवाब

0

नई दिल्ली। 1 फरवरी को जिस दिन देश का अंतरिम बजट पेश किया गया था उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था। इसी अभिभाषण को लेकर बुधवार (7 फरवरी) को राज्यसभा में चर्चा की जाएगी।

इस चर्चा की पहली वक्ता कविता पाटीदार होंगी। आज राज्यसभा में चर्चा के लिए 14 घंटे का समय दिया जाएगा। इस चर्चा को लेकर पीएम मोदी दोपहर 2 बजे भाषण देंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 जनवरी) संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में जवाब दिया था। साथ ही पीएम मोदी ने अपने भाषण के जरिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला था।

लोकसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में किन-किन बातों का जिक्र किया था?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई से लेकर नए-नए स्टार्टअप पर चर्चा की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले 10 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि जब हम तीसरी बार सरकार में आएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप चाहे जितने पत्थर उछाल लीजिए, मैं उस पत्थर को देश के विकास के काम में लगा दूंगा।

नेहरू जी का किया जिक्र

संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को नेहरू जी की गलतियों का बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने भले ही कितनी गलतियां क्यों न की हो , लहमारी कोशिश गलतियों को सुधारने की है। सबसे पहले हमारे लिए देश है। जिन लोगों ने भी देश को लूटा है उन लोगों को सब कुछ वापस लौटाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, विपक्ष सरकार इसकी कभी कल्पना नहीं कर सकती। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनावाएं हैं। वहीं शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *