मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव प्रदेश की जनता से करेंगे विशेष बातचीत, जानें कब और कहां?

0

नई दिल्‍ली । हाल ही में, प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए नीति आयोग के प्रतिनिधियों के साथ राज्य आधिकारियों और मंत्रियों के बीच कई बैठकें हुईं। इसके अलावा, नीति आयोग के अधिकारियों ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बारे में एक विशेष वर्कशॉप भी आयोजित की थी। इस प्रकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव अब रेडियो पर जनता के साथ प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे।

रोडियो पर सीएम मोहन यादव

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 फरवरी की शाम 6:45 बजे आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राइमरी और विविध भारती केंद्रों से सीएम मोहन यादव के साथ स्पेशल बातचीत का ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस स्पेशल बातचीत में आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट सीएम मोहन यादव से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीब कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह सीएम योदव से प्रदेश में जारी नवाचारों पर बात करेंगे।

सीएम यादव की खास बातचीत का प्रसारण

आकाशवाणी पर सीएम मोहन यादव के साथ इस खास बातचीत का प्रसारण DTH के ऑडियो चैनल पर भी किया जाएगा। इसके अलावा लोग इस इंटरव्यू को 1593 किलोहर्ट्ज, मीडियम वेव, न्यूज ऑनएयर ऐप, विविध भारती भोपाल, जबलपुर और इंदौर केंद्रों पर भी सुन सकते हैं।

नीति आयोग की वॉर्कशॉप

हाल ही में हुए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर हुए वॉर्कशॉप में नीति आयोग वक्ताओं ने बताया कि भारत का ओवरऑल आर्थिक विकास के लिए स्टेट लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हाई स्पीड ग्रोथ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इससे बड़े पैमाने पर नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed