रिम्स मे पूर्ववर्ती छात्र छात्राओ का पुनर्मिलन 2024 का आयोजन तीन दिसम्बर को

0

देश विदेश से जुटेंगे परिवार जनो के साथ चिकित्सक, पूरानी यादो  को ताजा करेंगे

RANCHI: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेंद्र चिकित्सा संस्थान के प्रांगण में इस संस्थान के पूर्व छात्र और छाछात्राओं संगठन , Association of RMCH/RIMS Alumni (ARRA) द्वारा 3 दिसंबर को 2024 को पुनर्मिलन – 24 का आयोजन किया गया है।

यह मात्र रांची अथवा झारखंड के ही नहीं बल्कि देश विदेश में कार्यरत इस संस्थान के सभी पूर्व छात्रो एवं उनके परिवार जनों का मिलन समारोह है।

इस मौके पर समारोह मे उपस्थित होने वाले सभी पूर्व छात्र छात्राए पूरानी यादो को ताजा करेंगे।

इसे लेकर ARRA कार्यालय रिम्स में शुक्रवार 29 नवबर को एक प्रेस वार्ता की गईं।

जिसमें पुनर्मिलन 24 के अध्यक्ष डॉ. जीवन कुमार मित्रा ने बताया कि यह एक दिन भर का कार्यक्रम होगा।

जिसमें संस्थान के नामश्रोत एवं प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, अपने संस्थान, शिक्षक एवं वरिष्ठण को सम्मान, विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं आम जनता में स्वास्थ्य और संस्थान के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इसे लेकर 1974 बैच मे विशेष उत्साह है जो इस वर्ष नामांकन का स्वर्णिम वर्षगांठ मना रहे हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 6.30 में मोराबादी मैदान में स्वास्थ के लिए दौड़ के बाद संस्थान परिसर में वृक्षारोपण से होगी जिससे स्वास्थ के लिए जीवन शैली में बदलाव ओर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश जाए।

तदोपरांत 10.30 बजे संस्थान के सभागृह में औपचारिक अधिष्ठान समारोह के बाद उसी दिन संध्या 7.30 बजे से करमटोली चौक पर स्थित IMA हॉल में रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज से समाप्त होगी।

सचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से रांची ओर आस पास रहने वाले सभी RMCH/RIMS के भूतपूर्व छात्रो से इसमें सम्मिलित होकर इसकी शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

प्रेसवार्ता मे डॉ लक्ष्मण मंडल, डॉ गोविंद जी सहाय, डॉ मिन्नी रानी अखौरी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ  पारस सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed