Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर, BJP ने बनाई ये रणनीतिॉ
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव को लेकर मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. इसी बीच चर्चा है कि बीजेपी आने वाले 15 से 20 दिनों में उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी 10 से 12 दिनों में कुमाऊ और गढ़वाल क्षेत्र का दौरा तय माना जा रहा है।
वहीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शीर्ष नेताओं का मंत्र लेकर उत्तराखंड के 250 प्रतिनिधि विकसित भारत के लिए मोदी फिर से, का नारा बुलंद करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रेरित करेंगे. अगले 100 दिनों में भाजपा के हर नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता के पास सबसे मुख्य कार्य होगा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हर लाभार्थी तक पहुंचें. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर यानी नव मतदाता तक अपनी पहुंच बनाएं ताकि उन्हें केंद्र की भाजपा नीति और राज सरकार की उपलब्धियों और भावी संकल्पों के बारे में जागरूक कर सकें।
“100 दिन तक विपक्ष की तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना”
बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि अगले 100 दिन हमे विपक्ष की तू तू में में मैं नहीं पड़ना है बल्कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को00 जनता तक पहुचाना है. पार्टी का मुख्य चुनावी हथियार हमारा प्रचार होगा जिसके बलबूते हम चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. तीन तलक,वन रैंक वन पेंशन,धारा 370 विदेश नीति,और दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था बनने पर प्रचार होगा।
वहीं भारतीय जनता पार्टी जन आधार वाले दूसरी पार्टी के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने पर जोर देगी. ऐसे नेताओं को भारतीय जनता पार्टी शामिल कराई जाएगी जिनका जन आधार ठीक-ठाक है ऐसे नेताओं पर पार्टी की विशेष नजर रहेगी और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पार्टी में शामिल करने का काम किया जाएगा।
इधर, कांग्रेस ने की ये तैयारी
वही बात की जाए कांग्रेस की तो कांग्रेस ने अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ खास काम तो नहीं किया है लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी में हुई चर्चा के अनुसार 35 नाम पर चर्चा हुई जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए विशेषतर देखा गया. इनमें से पांच लोगों के नाम पर मोहर लगाई जा सकती है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरीश रावत के साथ साथ उनके अपने ही बेटे वीरेंद्र रावत ने भी दावेदारी ठोकी है. अब केंद्रीय नेतृत्व किस पर भरोसा दिखाता है ये देखने वाली बात होगी वैसे इसी सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी अपनी दावेदारी कर रहे है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पांचों लोकसभा सीटों पर पांच-पांच दिन का प्रवास करेंगे. इस दौरान जिला, ब्लाक और बूथ कमेटियों के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के निर्देश देंगे. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट तो गई है लेकिन कांग्रेस में कोई खास लहर देखने को नहीं मिल.रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में जोश की बेहद कमी दिखाई दे रही है. अपने कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे कराने पर भी विचार किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने को कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के दौरे के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी की तैयारियों को परखेंगे. इसके लिए हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा लोस क्षेत्रों में पांच-पांच दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों पर कार्यकर्ताओं को फीडबैक लेने के साथ कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।