संदेशखाली मामले में सिख IPS अधिकारी को ‘खलिस्तानी’ कहने पर जयंत चौधरी ने भाजपा को घेरा, कह दी ये बात..
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को जानने के लिए जा रहे भाजपा नेता सुबेंधु अधिकारी को पुलिस अधिकारी ने रोक दिया, तो उन्होंने आईपीएस अधिकारी को ‘खलिस्तानी’ कह दिया। इस बात से आहत आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने भाजपा नेताओं को कहा कि वो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, तो आप कह रहे हैं कि ऑफिसर ‘खलिस्तानी’ है।
पहनी हुई थी इसलिए उन्हें ‘खलिस्तानी’ कहा गया
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और वीडियो में अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने पगड़ी पहनी हुई थी इसलिए उन्हें ‘खलिस्तानी’ कहा गया। वैसे तो देश भर से यूजर्स अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं, लेकिन अब एनडीए के नए सहयोगी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
I can understand the anger of IPS Jaspreet Singh!
— Jayant Singh (@jayantrld) February 20, 2024
हाल में एनडीए में शामिल होने की घोषणा करते हुए आरएलडी प्रमुख ने पूर्व पीएम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर की थी। लेकिन, बीते दिन पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच हुई तीखी बहस पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वो आईपीएस जसप्रीत सिंह के गुस्से को समझ सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में तैनात आईपीएस जसप्रीत सिंह
सामने आए वीडियो में पुलिस अधिकारी आईपीएस जसप्रीत सिंह 2016 बैच के हैं। सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल पुलिस में विशेष अधीक्षक (खुफिया ब्यूरो) के पद पर तैनात हैं। इस मामले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा की आलोचना की और कहा कि पार्टी की विभाजनकारी राजनीति ने बेशर्मी से संवैधानिक सीमाओं को लांघ दिया है।
We, the West Bengal Police fraternity, are outraged to share this video, where one of our own officers was called ‘Khalistani’ by the state's Leader of the Opposition. His ‘fault’: he is both a proud Sikh, and a capable police officer who was trying to enforce the law…(1/3)
— West Bengal Police (@WBPolice) February 20, 2024