अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमके सोना-चांदी के वायदा भाव, पहुंचा इतना भाव

0

नई दिल्ली। सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले।

चांदी 74,800 रुपए और सोना 66,500 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।

Comex पर सोना 2,215।70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,212।70 डॉलर था।

खबर लिखे जाने के समय यह 3।40 डॉलर की तेजी के साथ 2,216।10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

सोने के वायदा भाव की तेज शुरुआत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 130 रुपए की तेजी के साथ 66,497 रुपए के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 124 रुपए की तेजी के साथ 66,491 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 66,830 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 66,486 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 66,943 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव भी चढ़े

MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 117 रुपए की तेजी के साथ 74,779 रुपए के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 146 रुपए की तेजी के साथ 74,808 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 74,808 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 74,744 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपए किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 24।77 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24।75 डॉलर था।

खबर लिखे जाने के समय यह 0।07 डॉलर की तेजी के साथ 24।82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *