छिंदवाड़ा रद्द कर अचानक दिल्‍ली दौरा तय, आज नकुलनाथ के साथ दिल्ली क्यों जा रहे हैं कमलनाथ?

0

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ क्या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे, ये वो सवाल है? जो कुछ दिनों से लगातार पूछा जा रहा है। मध्य प्रदेश राजनीति गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ भाजपा में जा सकते हैं।

आज शनिवार को कमलनाथ फिर से दिल्ली जा रहे हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कमलनाथ भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि कमलनाथ 5 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर थे, जिसे रद्द कर अचानक दिल्ली दौरा तय हो गया।

कमलनाथ को लेकर वीडी शर्मा का बयान

हालांकि कुछ दिन पहले कमलनाथ से जब यह सवाल पूछा गया था क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं? इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

सुमित्रा महाजन भी दे चुकी है ऑफर

वहीं इससे पहले बीजेपी की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था, उन्होंने कहा था कि कमलनाथ आना चाहते हैं तो राम का नाम लेकर आ सकते हैं। ऐसे में जब कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे और उनसे ताई के ऑफर पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वह ऐसा कह रही है, लेकिन पत्रकारों का क्या कहना है।

इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान वैलेटाइन डे के दिन सदन में चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमल से प्यार का इजहार किया जाता है और कमलनाथ यहां बैठे हैं। ऐसे में कमलनाथ को लेकर बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं।

शामिल होने की अटकलों को खारिज किया

हालांकि कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया था। लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन के दौरान भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे। जबकि वह प्रस्तावक थे। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के बाद अब जिस तरह से वीडी शर्मा ने एक बार फिर से कमलनाथ को लेकर बयान दिया है। उससे मध्य प्रदेश का सियासी पारा गर्माता हुआ नजर आ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी से डील मुक्कमल हो चुकी

खबर यह निकल कर आयी कि भारतीय जनता पार्टी से डील मुक्कमल हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को पुत्र नकुल और अपने निकटस्थ सहयोगियों के साथ दिल्ली की उड़ान भरेंगे। खबर यह भी आयी कि छिंदवाड़ा सहित पार्टी के अन्य विधायकों से नाथ के नेताओं ने फोन पर बातचीत की है। कमलनाथ के साथ दर्जन भर से ज्यादा विधायक और काफी संख्या में कांग्रेसजन पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामेंगे।

सूत्रों के अनुसार कमलनाथ की भाजपा में एंट्री दिल्ली में होगी। आज अथवा कल की संभावनाएं सूत्र बता रहे हैं। यदि कोई समस्या आई तो भी पिता-पुत्र और उनके सहयोगियों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र कमलनाथ को तीसरा पुत्र बताया करती थीं। आखिर पार्टी क्यों छोड़ना चाह रहे हैं? इस बड़े सवाल की गूंज मध्य प्रदेश से लेकर पूरे देश में हो रही है। पार्टी में ही विरोधी तंज कसते हुए कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed