Bhopal News: होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद की आत्महत्या की फोरेंसिक जांच शुरू

0

भोपाल । होटल जहांनुमा पैलेस के अध्यक्ष नादिर रशीद की आत्महत्या के कर्म को अब तक पुलिस नहीं जान सकी है। पुलिस को अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को नादिर रशीद ने अपने निवास श्यामला हिल्स कोठी में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को परिजनों और परिचितों से यह बात पता चली कि वह पिछले 6 महीने से बीमार चल रहे थे हाल ही में वे मुंबई से इलाज कराकर लौटे थे।

राइफल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया

पुलिस ने घटना के बाद ही राइफल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर भी फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम ने जांच की है। यहां से घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य उसे मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके का मुआयना किया और घटनास्थल के आसपास के फिंगरप्रिंट लिए, इनकी भी जांच करवाई जा रही है। फॉरेंसिक साइंस की रिपोर्ट 4 से 5 दिन के बाद आएगी। इसके बाद घटना को लेकर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।

नादिर राशिद की बीमारी के दस्तावेज भी लिए

इधर शामला हिल्स थाना पुलिस ने परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिए हैं। बयानों के साथ ही पुलिस ने परिजनों से नादिर राशिद की बीमारी के दस्तावेज भी लिए है। उन्हें चेक करवाया जा रहा है कि वह किन-किन बीमारियों से पीड़ित थे। परिजनों के बयान अभी जारी हैं हालांकि अब तक यही कारण सामने आ रहा है कि वह बीमारी के चलते डिप्रेशन में थे और इसी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

ऐसे हुई घटना

पुलिस को अभी यह संभावना लग रही है कि नादिर ने बाथरूम में स्टॉल पर बैठने के बाद राइफल की बैरल को ठूड्डी से सटाकर फायर कर दिया होगा। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई बाथरूम की छत से लेकर आसपास तक खून के छीटें फैल गए थे।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने  बताया कि पूरी घटना की फॉरेसिक से जांच करवाई जा रही है। बयान भी लिए जा रहे हैं। सभी रिपोर्ट आने के बाद हम घटना को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *