लोकसभा चुनाव में AAP-कांग्रेस दिल्‍ली में संयुक्‍त प्रचार अभियान चलाएंगे: संदीप पाठक

0

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में संयुक्त प्रचार अभियान चलाएंगी और इस संबंध में योजना बनाने के लिए बैठकें जल्द ही होंगी।

पाठक, ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) भी हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की व्यवस्था दोनों दलों ने पारस्परिक रूप से तय की है जिसके बाद ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) एक निष्कर्ष पर पहुंची।

हम निश्चित तौर पर संयुक्त अभियान चलाएंगे

उन्होंने कहा, ”हम निश्चित तौर पर संयुक्त अभियान चलाएंगे। हम बैठकें करेंगे और एक योजना बनायी जाएगी।” उन्होंने कहा, ”हमने उनसे (कांग्रेस) उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से चर्चा की है और फिर पीएएसी एक निर्णय पर पहुंची।” ‘आप’ और कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 4:3 के अनुपात में सीटों के बंटवारे पर सहमति जतायी है। ‘आप’ ने विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को नयी दिल्ली सीट से, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली, सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है।

पाठक ने कहा कि आप-कांग्रेस गठबंधन अगले एक सप्ताह में दिल्ली तथा हरियाणा में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेगा और पंजाब के लिए घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि सीटों पर निर्णय कैसे लिया गया, इस पर पाठक ने कहा, ”हम केवल देश की बेहतरी के लिए गठबंधन चाहते हैं। पूरे देश तथा सभी क्षेत्रों में माहौल खराब है इसलिए हमारी पार्टी ऐसा माहौल देना चाहती है जहां आजादी हो।

जीतने की क्षमता के आधार पर तय होगा कैंडिडेट के नाम

उम्मीदवारों के चयन पर पाठक ने कहा, ”उम्मीदवारों का चयन उनके जीतने की क्षमता के आधार पर किया गया। जब ‘इंडिया’ गठबंधन के सीटों के बंटवारे की बात आती है तो हमारा गठबंधन स्पष्ट था कि हम एक या दो सीटों के लिए इधर-उधर अटके नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन भारत के लिए आवश्यक है और इसलिए किसी भी समय कोई बाधा नहीं आयी। पाठक ने कहा, ”इसका श्रेय कांग्रेस को भी जाता है क्योंकि उनका भी रवैया सौहार्दपूर्ण रहा। सीटों पर फैसला होने के बाद जनता में उम्मीदवारों को लेकर धारणा और जीतने की क्षमता के आधार पर उनका चयन किया गया।

पंजाब के लिए हम अगले कुछ दिनों में घोषणा करेंगे

‘आप’ नेता ने कहा कि पार्टियों की अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के लिए अलग रणनीति होगी। उनहेंने कहा, ”भरुच और भावनगर में अभियान शुरू कर दिया गया है। अगले एक सप्ताह में आप दिल्ली और हरियाणा में बड़े स्तर पर अभियान शुरू होते हुए देखेंगे। पंजाब के लिए हम अगले कुछ दिनों में घोषणा करेंगे।” पार्टी की ताकतों और जिन क्षेत्रों में उसे सुधार की जरूरत है, उसके बारे में पाठक ने कहा कि पार्टी यदि केंद्र की सत्ता में आती है तो बिना हस्तक्षेप के जनता की सेवा करने में सक्षम होगी।

राम मंदिर पर पाठक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अस्पताल और ईमानदार सरकार देकर प्रदेश सरकार सही मायनों में राम राज्य का विचार लागू कर पायी है। उन्होंने कहा, ”हमारे लिए राम वोटों का विषय नहीं हैं। जो लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं, उनका फैसला केवल जनता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *