18th Wedding Anniversary: हेमंत को यादकर कल्पना ने कहा, मैं भावुक नहीं होऊंगी मुस्कुराते हुए उनकी शक्ति बनूंगी

0

नई दिल्‍ली । झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की आज 18वीं सालगिरह है। सोरेन इस साल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यह खुशी नहीं बांट पाएंगे। सोरेने की याद में उनकी पत्नी ने इमोशनल संदेश शेयर किया है, जिसे पूर्व सीएम के सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से शेयर किया गया है।

हेमंत ने झुकना स्वीकार नहीं किया

कल्पना ने हेमंत के लिए लिखा कि झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे। मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं।

आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमंत की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।

7 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा

गौर करने वाली बात यह है कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को सात से आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी दिन हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। 7 फरवरी को हेमंत की रिमांड की समय सीमा खत्म हो रही है उन्हें 7 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यहां बताते चले कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी से पहले उनकी पत्नी ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद यह इमोशनल ट्वीट सामने आया है। कल्पना ने पति के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है। वहीं, हेमंत और कल्पना की फोटो पर लगातार उनके चाहने वालों की ओर से प्यार भरे संदेश भेजे जा रहे हैं।

सीएम ने भी लिखा शेयर किया संदेश

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की 18वीं सालगिरह पर लिखा कि हेमन्त बाबू और कल्पना बेटी को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आप दोनों के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।

 

बहुत कम लोग होते हैं जो समझौते की आसान राह की जगह, संघर्ष का कठिन रास्ता चुनते हैं। मरांग बुरू से प्रार्थना है कि आप इस विषम परिस्थिति से पार पाकर, एक विजेता की तरह हम सभी के बीच शीघ्र लौटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *